Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

IIT BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म के तीनों आरोपित गिरफ्तार, बंदूक दिखाकर निर्वस्त्र कर बनाया था वीडियो

वाराणसी। आइआइटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के लगभग 60 दिनों बाद तीनों आरोपित बृज एनक्लेव कालोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल पकड़े गए हैं।

वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। बीते एक नवंबर की रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर छात्रा अपने हास्टल से बाहर घूमने के लिए निकली थी। परिसर में गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर उसका दोस्त मिल गया।

दोनों कर्मन वीर बाबा मंदिर के पास थे तभी बुलेट सवार तीनों आरोपित पहुंचे और उन्हें रोक लिया। उन्होंने दोस्त के साथ मारपीट की और और बंदूक दिखाकर छात्रा को निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया था। घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी और सुरक्षा के मुद्दे पर बीएचयू के छात्रों ने 10 दिनों तक आंदोलन किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *