Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

एसडीएम और पेशकार निलंबित, राज्यपाल को समन भेजने के मामले…..शासन ने मांगी थी रिपोर्ट……

बदायूं। जमीन अधिग्रहण के एक मामले में राज्यपाल को समन देने के मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायिक को निलंबित कर दिया है। बाद में डीएम ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम के पेशकार को निलंबित कर दिया। इस मामले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने डीएम से रिपोर्ट तलब की थी। हालांकि एसडीएम न्यायिक ने प्रकरण में पेशकार की गलती बताई थी और स्पष्टीकरण भी मांगा था।

एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार की कोर्ट की तरफ से जमीन अधिग्रहण संबंधी मामले में सात अक्तूबर को राज्यपाल के नाम समन जारी कर 18 अक्तूबर को पेश होने का आदेश दिया गया था। जब समन 10 अक्तूबर को राजभवन पहुंचा तो राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने इस मामले में 16 अक्तूबर को डीएम को पत्र भेजा।

कहा गया कि यह समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने पाए। यह मामला जब मीडिया की सुर्खियों में आया तो शासन ने भी इस मामले में रिपोर्ट तलब की। प्रमुख सचिव ने इस मामले की डीएम से रिपोर्ट तलब की। इधरए एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार का कहना था कि वह उस दिन अवकाश पर थे। उन्होंने पेशकार की गलती बताते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा था।

बताते हैं इसकी रिपोर्ट प्रशासन द्वारा शासन को भेजी गई थी जिसके बाद बुधवार को शासन स्तर से एसडीएम न्यायिक को निलंबित कर दिया गया। डीएम ने बताया कि मामला गंभीर था। जिसके बाद शासन स्तर से एसडीएम न्यायिक को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंनें पेशकार बदन सिंह को भी निलंबित कर दिया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *