चंदौली। जिला रोजगार सहायक अधिकारी ने बताया कि 21 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय रोजगार मेला राजकीय आईटीआई परिसर रेंवसा, चन्दौली में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई इन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से बेरोजगार उत्तीर्ण अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा एवं अन्य प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त पोर्टल पर ही उन्हें मेले सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होगी। तदोपरान्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्बन्धित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते है।
इस रोजगार मेले में केएस इण्टरप्राइजेज मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, अशोक लेलैंड आटो सर्विसेज सुपरवाइजर कम्प्यूटर आपरेटर, पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. ;मैनेजर, क्वेसकॉर्प प्रा.लि. उत्कर्ष बैंक एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
साथ ही मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।