Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में अब नहीं चलेगी ठेकेदारी, ऐसा करने वालों पर गिरेगी गाज. ग्राम प्रधान पर भी होगी कार्रवाई……

 

हरदोई। ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी के पद पर तैनात होने के बावजूद अपने स्थान पर दूसरों को लगाकर सफाई कराने वालों की अब खैर नहीं। निरीक्षण करवाकर ऐसे सफाई कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की ही जाएगी।

इसके अलावा इनकी उपस्थिति लगातार देते रहने वाले सचिव, एडीओ के अलावा प्रधानों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है, इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफ.सफाई पर जोर चल रहा है।

जिले के आला अधिकारियों के अलावा शासन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाने लगा है। ऐसी दशा में भी सफाई कर्मी अपने दायित्वों को नहीं निभा पा रहे हैं। लापरवाह सफाईकर्मियों के खिलाफ तो कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा, संज्ञान में आया है कि कुछ सफाई कर्मी अपनी जगह पर दूसरों को काम पर रखे हुए हैं।

गुमराह करने वालों पर होगी कार्रवाई

ग्राम स्तर के अधिकारी व प्रधान को जानकारी होने के बाद भी उनके द्वारा प्रत्येक माह उनकी उपस्थिति प्रमाण पत्र बनाकर भेजा जा रहा है, जो गुमराह करने वाला है और न्यायसंगत नहीं है। इसलिए ऐसे सफाई कर्मियों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलेगा और सफाई कर्मियों के अलावा प्रधान, सचिव व एडीओ पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रोस्टर के अनुसार करेंगे सफाई

डीपीआरओ ने सभी एडीओ व प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं कि रोस्टर के अनुसार सभी सफाई कर्मी सफाई कार्य करेंगे। जहां पर गैंग की आवश्यकता होगी, वहां पर पुराने चल रहे गैंग से काम लिया जाएगा। इसके लिए एडीओ के संज्ञान में गंदगी का स्थान लाया जाएगा। इसके बाद भी यदि कहीं लापरवाही सफाईकर्मी चिन्हित होते हैं तो उनकी सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जाए, कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *