Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार…..जुटेंगे देश के विभिन्न विश्व विद्यालयों के विद्यवतजन……

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित

200 से अधिक शोध पत्र आया

चकिया, चंदौली। भारत सरकार द्वारा घोषित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित अमृतकाल में विभाजन पूनर्विचार विषयक दो दिवषीय राष्ट्रीय सेमीनार 7 व 8 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेमीनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यवतजन करेंगे दो दिन चर्चा। 200 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हो चुके है।

महाविद्यालय में गुरुवार की दोपहर 1 बजे प्राचार्य कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा ने बताया कि 7 अक्टूबर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। यह महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक छड़ है। राष्ट्रीय सेमीनार के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के सामाजिक विज्ञान के संकाय प्रमुख प्रो. बिन्दा डी. परांजपे होंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि बीएचयू के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. घनश्याम भी होंगे। इसके अलावा जेएनयू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के मुख्य वक्ता के रुप में ऐशोसिएट प्रो. मनोज वर्मा होंगे। इसके साथ ही भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, एशोसिएट प्रोफेसर के साथ विद्यवतजन भाग लेंगे।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डा. संतोष कुमार यादव ने कहा कि यह राष्ट्रीय सेमीनार भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। सेमीनार के लिए 200 शोध पत्र प्राप्त हो चके हैं। 4 टेक्निकल सत्र चलाये जायेंगे। समीनार का समापन 8 अक्टूबर को किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्चशिक्षाधिकारी बृजकिशोर त्रिपाठी एवं विशिष्ठ अतिथि प्रो. ताबीर कलाम, व प्रो. मालविका रंजन बीएचयू से होंगी। राष्ट्रीय सेमीनार में बीएचयू, नई दिल्ली के जेएनयू व दिल्ली विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, भीमराव अंम्बेडर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, केंद्रीय विश्वविद्यालय गया, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, आरा व छपरा के विश्वविद्यालय सहित अनेक राज्यों के विश्वविद्यालयों से लोग आ रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *