Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः स्वास्थ्य विभाग ने मेगा कैंप का किया आयोजन, 62 लाभार्थियों का बना गोल्डेन कार्ड, मेगा कैंप का चेयरमैन ने किया शुभारंभ, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर हुआ कैंप का आयोजन……

नगर के प्रत्येक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगेगा मेगा कैंप-डा. विकास सिन्हा

आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है पांच लाख तक का निशुल्क इलाज-चेयरमैन

चकिया, चंदौली। बुधवार की सुबह 10 बजे नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित पानी टंकी के पास कोटेदार मनोज गुप्ता के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मेगा कैंप का शुभारंभ चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। मेगा कैंप में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थी गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। वही कुल 62 लाभार्थियों ने अपना गोल्डेन कार्ड बनवाया तो 150 लाभार्थियों ने आधार कार्ड से सत्यापन का कार्य कराया।

बतादें कि बुधवार की सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित पानी टंकी के पास कोटेदार मनोज गुप्ता के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मेगा कैंप का शुभारंभ चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। मेगा कैंप में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भारी से भारी संख्या में पहुंचकर लाभ उठाया। मेगा कैंप में कुल 62 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गयाए तो वहीं 150 लाभार्थियों का आधार कार्ड से सत्यापन करने का कार्य भी किया गया। ‌

मेगा कैंप आयोजन के दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंसा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसे के बगैर इलाज कराने से वंचित न रह जाए, इसलिए हमारी सरकार इस योजना को लाकर गरीबों के लिए एक बहुत बड़ी सहारा बनी हुई है। गोल्डेन कार्ड से हर परिवार को स्वास्थ्य लाभ बेहतर तरीके से मिल रहा है। हर गरीब गोल्डेन कार्ड द्वारा अस्पताल में जाकर अपना निःशुल्क इलाज करा रहे हैं। जिससे गरीब असहायों को काफी सुविधा महसूस भी हो रहा है। उन्होंने अय भी कहा कि सरकार द्वारा अभी भी धड़ल्ले से आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। पात्र व्यक्ति कैंप व सिविर में पहुंचकर इस योजना का पूरी तरह लाभ उठा रहे हैं।

वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. विकास सिन्हा ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार हम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय-समय पर मेगा कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरी कर रहे हैं। जिससे हर गरीब व्यक्ति अपना इलाज निःशुल्क करा सके। उन्होंने कहा कि चकिया नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। मेगा कैंप का यह पहला सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आयोजन रहा। जिसमें भारी से भारी संख्या में लोग पहुंचकर लाभ उठाएं। बताया कि कुल 62 पात्र लाभार्थियों ने पहुंच कर अपना गोल्डेन कार्ड बनवाया तो वही 150 लोगों ने आधार कार्ड से सत्यापन का कार्य कराया। ‌

इस दौरान वार्ड नंबर 9 की सभासद ज्योति गुप्ता के पति संदीप गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रताप सिंह प्रन्ना गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, दिनेश प्रजापति, संतोष गुप्ता, अभिनव आनंद, शिव कुमार, भगवानदास, पूर्व सभासद मनोज कुमार, अवधेश पांडेय, राममूरत कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, कोटेदार मनोज गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *