Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी, पिछले दिनों पंचायत भवन से हुए चोरी का खुलासा…….दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के माल व नगद रूपए बरामद………

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशन में व प्र.नि. विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दौरान उ.नि. अभिषेक शुक्ला, उ.नि. मनीष कुमार सिंह मय हमराह हे.का. जिलाजीत सरोज, हे.का. पद्मदेव पाण्डे, का. आशुषोत पाण्डेय, का. अरविन्द सिंह यादव के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर तिरगांवा बैरियर के पास से अभियुक्त सोनू गौड़ उर्फ भूसी पुत्र स्व. रघुवीर प्रसाद उम्र 25 वर्ष नि. ग्रा. उतड़ी थाना बलुआ जनपद चन्दौली, चंदन पुत्र रामजी हरिजन उम्र 22 वर्ष नि. ग्रा. अगस्तीपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को समय रात्रि 02ः40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से मु.अ.सं. .199/2023 धारा 457/380/411 भादवि में चोरी गये 2250 रुपये व मु. अ. स. 75/2023 धारा 380/411 भादवि. में चोरी गये एक अदद बोरे में एक अदद इन्वर्टर तथा एक अदद इन्वर्टर की बैटरी कम्पनी का सील सर्व मुहर तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी है। जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 75/23 धारा 380 भादवि 06/04/2023 को वादी मुकदमा बद्दू प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि पुत्र घूरा राम निवासी ग्राम कैथी थाना बलुआ जनपद चन्दौली के द्वारा पंचायत भवन कैथी से एक अदद इन्वर्टर, एक अदद इन्वर्टर बैटरी, एक अदद मॉनीटर तथा एक अदद सीपीयू आदि को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा मु. अ. सं. 199/23 धारा 457/380 भादवि में 08.09.2023 को वादी मुकदमा नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी गुरेरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली के घर में घुसकर नकदी व गहने आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त मुकदमों के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारी के आदेशों निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस ने ने चोरी गये रुपयों में से शेष बचे 2550 रुपये सील सर्वमुहर, एक अदद बोरे में एक अदद इन्वर्टर का तथा एक अदद इन्वर्टर की बैटरी कम्पनी सील सर्वमुहर, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *