Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः शहीद सीआरपीएफ जवान धर्मदेव की तीसरी पुण्यतिथि का हुआ आयोजन, डीआईजी ने कहा…..

शहाबगंज, चंदौली। ठेकहा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मदेव गुप्ता की तीसरी पुण्यतिथि कम्पोजिट विद्यालय ठेकहा के परिसर में बुधवार की शाम को आयोजित किया गया। जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने जवान के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से नमन किया। क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहां कि धर्मदेव गुप्ता ने नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी।

वहीं सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चंदौली के डीआईजी राकेश कुमार ने युवा पीढ़ी को संदेश देने का कार्य किया कि देश से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। इस लिए युवा देश, समाज या फिर बार्डर पर हो हमेशा राष्ट्र आगे होना चाहिए तभी देश तरक्की करेगा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहां कि व्यक्ति पैदा होता है और मर जाता है लेकिन उसके कर्म ही उसको महान बनाते हैं। लोग मरने के बाद भी अपने नाम को अमर कर जाते है। श्रद्धांजलि सभा में मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, रामाश्रय गुप्ता, कृष्णावती देवी, मीना देवी, धन्नजय, आनंद गुप्ता, रामस्वरूप यादव, श्यामजी सिंह,ग्रामप्रधान सलाउद्दीन, अच्युतानंद त्रिपाठी, राजू सिद्दीकी, शहनवाज अहमद, इनाम अहमद, प्रभु नारायण यादव,  साहू समाज चकिया के अध्यक्ष संदीप गुप्ता उर्फ आशु, साहू राठौर के पूर्वांचल अध्यक्ष अनिल साहू, परितोष गुप्ता, श्याम यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *