आज चंदौली सहित 31 जिलों में यह बैंक रहेगा बंद, …….हड़ताल की घोषणा,1983 शाखाओं पर हड़ताल के लटके रहेगें ताले, आज बैंक न जाये ग्राहक
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बड़ौदा यूपी बैंक के सभी 9 यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने किया कल हड़ताल की घोषणा । बड़ौदा यूपी बैंक की 268 शाखाओं को बन्द करने की कोशिश के खिलाफ लामबन्द हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी
दिनांक 03 अक्टूबर को सभी 1983 शाखाओं पर हड़ताल के लटके रहेगें ताले श्रमायुक्त कानपुर के साथ दोनो पक्षों की रविवार 01 अक्टूबर को सम्पन्न समझौता वार्ता विफल
उत्तर प्रदेश के 31 जनपदों के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रही बड़ौदा यूपी बैंक की सभी 1983 शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालयों में कल दिनांक 03 अक्टूबर को हड़ताल रहेगी जिसके चलते सभी कार्यालयों में बैंकिंग का दैनिक कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। इस हड़ताल का आहवान बड़ौदा यूपी बैंक के सभी 9 संगठनों के ज्वाइण्ट फोरम ने किया है। फोरम की मांग है कि बैंक की 268 शाखाओं को बन्द करने का प्रस्ताव रद्द किया जाय और सभी पदों पर नियमानुसार नयी भर्ती की जाय
ज्वाइंट फोरम ने इस हड़ताल की नोटिस दिनांक 8 सितम्बर को दी थी जिसमें दिनांक 25 सितम्बर को बैंक के प्रधान कार्यालय पर धरना और दिनांक 03 अक्टूबर को हड़ताल का कार्यक्रम घोषित किया गया था। इस हड़ताल को रोकने के लिए क्षेत्रीय श्रमायुक्त कानपुर ने बैंक और यूनियन को नोटिस जारी करते हुए समझौता वार्ता शुरू की। दोनों पक्षों के बीच में समझौता वार्ता के दौर चले लेकिन सहमति नहीं बन पायी। इसके बाद रविवार को अवकाश के दिन भी श्रमायुक्त कानपुर ने दोनो पक्षों को अपने कार्यालय में बुला कर वार्ता करायी लेकिन कोई भी समझौता नही हो सका ।
ज्वाइंट फोरम की ओर से ने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर को सभी शाखाओं पर हड़ताल के चलते तालाबन्दी रहेगी और बैंकिंग काम काज पूरी तरह से ठप रहेगा। हड़ताल के दिन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर सभी अधिकारी और कर्मचारी इकट्ठा हो कर मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबन्धक को सौंपेंगे।
Related posts:
सास और बहू के बीच अजब-गजब विवाद, रील्स देखकर सास कर देती है फोन का डेटा खत्म-बहु पहुंची शिकायत लेकर ...
चंदौलीः थाने में दरोगा के साथ अभद्रता का प्रकरण, सपाइयों का आरोप बीजेपी के लोग कर रहे गुंडागर्दी.......
चकिया: समाजसेवी ने पिता के याद में आज भीषण ठंड के बीच 300 गरीब व असहायों को वितरित किया........प्रधा...