Monday, May 6, 2024
बिहार

इस वक्त की बड़ी खबर, इंतजार खत्म आ गया रिपोर्ट बापू के जयंती के मौके पर…….63 प्रतिशत अकेले OBC ,15.52 प्रतिशत सामान्य……13 करोड़ 7 लाख से अधिक लोगों की है,2146 लोगों नहीं मानते किसी भी धर्म को

31
क्या भारत सरकार को बिहार की तरह जातिगत जनगणना कराना चाहिए.

बिहार, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पटना। : बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय गणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी गई है। नीतीश-तेजस्वी सरकार में अपर मुख्‍य सचिव विवेक कुमार सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य में कुल 13 करोड़ से ज्यादा आबादी है। रिपोर्ट में जातियां और धर्म को लेकर कई मजेदार तथ्य सामने आए हैं।

1- जातीय गणना में कुल 209 जातियां और 6 धर्म के लोग शामिल हैं।

2- बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ सात लाख 25 हजार 310 है।

सबसे बड़ा वर्ग ओबीसी वर्ग 63% (27% पिछड़ा वर्ग+36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग) है।

4- दूसरा सबसे बड़ा वर्ग अनुसूचित जाति ( SC) 19.65% है।

5- अनुसूचित जनजाति यानी एसटी वर्ग की आबादी 1.68% है।

6- बिहार में सामान्य वर्ग की आबादी 15.52% है।

7- जातियों की बात करें तो यादव 14.26 % के साथ ‘बाहुबली’ आबादी है।

8- इसके बाद राज्‍य में मोची-चमार-रविदास 5.2% और कुशवाहा 4.27% हैं।

9- बिहार में ब्राह्मणों की आबादी 3.66% तो भूमिहारों की 2.86% आबादी है।

10- राज्‍य में 2146 लोग ऐसे भी हैं जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *