चकिया: विधायक, जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने 52 को स्वीकृति प्रमाण पत्र, खाते में पहुंची पहली किश्त……. खुशी से चहके, अब होगा अपना
विधायक, जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने 52 मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित
हमारी सरकार गरीबों को पक्का आवास देने की काम कर रही हैं- विधायक
मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को वितरित किया गया स्वीकृति पत्र
चकिया, चंदौली
मंगलवार की दोपहर स्थानीय ब्लाक सभागार में विकास खंड के विभिन्न गांवों के मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित करने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य , भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख शम्भू नाथ सिंह ने 52 मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये ।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक द्वारा मानि, सीता, जित्तु गुडदु निवासी मैनपुर और जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा फिरोज, रामपतिया, सुग्गन, छोटु निवासी इसहुल, महामंत्री उमाशंकर जी द्वारा भोला, भंगी. डबलू, विनोद निवासी भलुआ बिलौडी व प्रमुख शम्भुनाथ द्वारा सुरेश, हेमलता, संजु, निवासी भटवारा कला के साथ-साथ अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों की सच्ची हितैषी हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबों को आवास दे रही हैं।
इस दौरान इस महामंत्री उमाशंकर सिंह , डा० प्रदीप कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष, डा० कुन्दन कुमार गॉड, जिला पंचायत सदस्य , ब्लाक प्रमुख शम्भुनाथ यादव , बीडीओ विकास सिंह, एडीओ पंचायत नरायणदत्त त्रिपाठी, एडीओ शरद सिंह, समाजसेवी मुन्ना सिंह । संचालन लेखाकार सियालाल ने किया गया।
Related posts:
चकिया नगर की सड़कों पर चली चार डिब्बों वाली ट्रेन.......विधायक, एसडीएम, डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी........
दारोगा पति ने पत्नी को दोस्तों के सामने परोसा और बोला. मेरे साथ रहना है तो इनसे बनाने होंगे संबंध......
यूपी में अब आइटीआइ में होंगे सीधे प्रवेश, 19 से होंगे आनलाइन आवेदन, ग्रामीण युवाओं को मिलेंगे अधिक ...