Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली पुलिस का खौफ, इतने हजार का इनामिया बदमाश यहां पहुंचकर कहा मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आशीष विश्वकर्मा ने किया आत्मसमर्पण

25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित

चंदौली। जिले में 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटरे ने थाने में आत्मसमर्पण किया है। बततादें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाई एवं गिरफ्तारी हेतु दी जा रही दबिश के भय से दिनांक 17, 03, 2022 को थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली अन्तर्गत कैलाशपुरी शिवमन्दिर के पास महिला के गले से सोने का चैन छीनकर फरार होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0. 84, 22 धारा 392 एवं दिनांक 31,03, 2022 की रात्रि को थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कारित करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0. 66,22 धारा 392 का 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटेरा आशीष विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा निवासी परसिया थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर द्वारा आज सुबह थाना अलीनगर पर अपने किए अपराधों के प्रति मांफी मांगते हुए आत्मसमर्पण किया गया। आप को बता दें कि इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना अलीनगर द्वारा प्रचलित है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *