Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

डेंगू , डायरिया के बढ़ते सक्रमण के बीच चेयरमैन ने जिला सयुंक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण…..अध्यक्ष ने जाना मरीजों का हाल, कहा लिखूंगा जिलाधिकारी को पत्र, आज हुए

 

मरीज ने अल्ट्रासाउंड अस्पताल में न होने की शिकायत किया

 

अध्यक्ष ने जाना मरीजों का हाल, कहा लिखूंगा जिलाधिकारी को पत्र

चकिया, चंदौली। इस समय डेंगू , मलेरिया , डायरिया टायफाइड जैसे रोग तेजी से हो रहे हैं। अस्पतालों में काफी मरीज भर्ती हो अपना इलाज करा रहे हैं। नगर सहित क्षेत्र में काफी मरीज इससे प्रभावित हैं। उधर नगर पंचायत चकिया द्वारा साफ सफाई, दवाओं के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। 

इसी को ध्यान में रखकर नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने जिला सयुंक्त चिकित्सालय का सोमवार की रात 9 बजे निरीक्षण किया। जहाँ इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से डेंगू , मलेरिया , डायरिया, टाईफाइड से प्रभावित मरीजों के बारे में जानकारी ली। मरीजों को दिए जाने वाले दवाओं को के बारे में जानकारी ली। वही डेंगू वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से जानकारी ली। इसके साथ ही मलेरिया , डायरिया से प्रभावित मरीजों का भी हाल चाल जाना। 

जब सोमवार की रात 9 बजे चकिया अध्यक्ष ने जिला सयुंक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो भर्ती मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों ने कहा कि यहाँ अल्ट्रासाउंड अस्पताल में सालों से नही होता। जिसपर चेयरमैन ने कहा कि अस्पताल फिर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो इसके लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखूंगा वही माननीय विधायक जी के भी सज्ञान में रह समस्या आऊंगा। इस दौरान चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हाल चाल पूछा। 

इस दौरान वार्ड सभासद के प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा, सभासद प्रतिनिधि आशु गुप्ता, दिनेश कसौधन सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे। 

इनसएट- कल चेयरमैन ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आज बुखार के बाद जब चेक कराया तो हो गए संक्रमित ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *