गेस्ट हाउस में छापा: सील होने के बावजूद कमरों में मिले प्रेमी जोड़े, लोगों ने बुलाई पुलिस तो तब हुआ खुलासा
बदायूं, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क ।
बदायूं के उझानी में करीब चार महीने पहले बदायूं रोड बाजार स्थित गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया था। बावजूद इसके गेस्टहाउस के कमरों को किराये पर उठाया जा रहा था। बुधवार को पुलिस ने गेस्टहाउस पर छापा मारा, तब उसका खुलासा हुआ। कमरों में दो युवकों के साथ युवतियां मिलीं। युवक-युवतियां प्रेमी युगल बताए गए। कार्रवाई के दौरान एक प्रेमी युगल खिसक गया, जबकि दूसरे को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
बुधवार दोपहर को कुछ लोगों ने बाइक सवार दो प्रेमी युगल को भगवती गेस्ट हाउस में घुसते देखा तो शोर मच गया। भाजपा मठ-मंदिर प्रकोष्ठ के नगर संयोजक शिवम शर्मा ने कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी।। इसके बाद शिवम अपने समर्थकों के साथ खुद भी गेस्ट हाउस में घुस गए। उनके साथ विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा और भाजपा के पूर्व महामंत्री योगेश प्रताप सिंह भी थे।
युवक-युवती ने दिखाए आधारकार्ड
पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो दंग रह गए। एक कमरे में युवक और युवती मिले। पुलिस उनसे पूछताछ कर ही रही थी, इसी बीच दूसरे कमरे में मौजूद दूसरे समुदाय का प्रेमी युगल वहां से खिसक गया। बाद में पुलिस पकड़े गए प्रेमी युगल का लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने आधारकार्ड पुलिस को दिए। इसमें कॉलेज में पढ़ने वाली युवती भी थी।
Related posts:
गिरोह का भंडाफोड़, अग्निवीर भर्ती के लिए सप्लाई होनी थी नशीली दवाइयां, दबोचे गए तीन आरोपी, खुले बड़े...
पहले महिला की मांग में भरा सिंदूर फिर किया दुष्कर्म, किराए पर रहने आई थी पीड़िता, हिरासत में युवक......
जेल से दसवींः हत्या की सजा काट रहे अर्जुन को हाईस्कूल में 76 प्रतिशत तो अपहरण के मामले में बंद लोक...