Tuesday, May 14, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, घेराबंदी कर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार…..

नौगढ़, चंदौली । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिए गए निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही अभीसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व रोकथाम जुर्म जरायम मादक पदार्थ की बरामदगी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार की शाम 5.10 बजे कौवाघाड़ पुल के पास ग्राम शाहपुर बैरगाड़ केशार के तरफ से आ रही वैगनआर वाहन संख्या यूपी 65 एसी 3700 की चेकिंग के दौरान उक्त वैगनआर से 4 बोरी में कुल 69 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ और तीन नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त रविंद्र खरवार के तलाशी के दौरान एक अदद मोबाइल कीपैड व 1200 रुपया नगद,अभियुक्त चंद्रबोस की तलाशी में एक अदद मोबाइल ओप्पो कंपनी स्क्रीन टच व 950 रुपए व अभियुक्त रामसागर की तलाशी में एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन सैमसंग कम्पनी का व 800 रुपया नगद बरामद हुआ।उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु०अ०स० 15/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

पूछताछ के दौरान जब अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है हम लोग अंगद यादव पुत्र अमल यादव ग्राम डूमर कौन थाना अधौरा जनपद भभुआ बिहार से कम दामों पर अवैध गांजा खरीदते हैं। अंगद यादव द्वारा हम लोगों को बिहार से अवैध गांजा लाकर ग्राम शाहपुर थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली टावर के पास लाकर देते हैं उसको हम लोग वाहन से परिवहन करके जौनपुर में ले जाकर चंद्रभान को देते हैं।

और चंद्रभान द्वारा जौनपुर व आसपास के अन्य जनपदों में फुटकर दुकानदारों को अच्छी कीमत पर बेचा जाता है जिससे पूरे गिरोह को अच्छा लाभ मिलता है।यह कार्य हम लोग अपने भौतिक व आर्थिक बुनियादी लाभ के लिए अपने तथा अपने गिरोहों के लिए करते आ रहे हैं।आज हम लोगों के साथ अभिनव यादव व सुनील भी गाड़ी में मौजूद थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रविंद्र खरवार पुत्र स्वर्गीय राजनारायण निवासी ग्राम सरईगाढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र 29 वर्ष व चंद्र बोस यादव उर्फ ऋषि पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी ग्राम तेंनुवा थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष और रामसागर मौर्य पुत्र रामदुलारे मौर्य निवासी ग्राम कोचारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 28 वर्ष बताए जा रहे हैं।वहीं गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार,उ०नि० अवधेश सिंह,उ०नि० विजय राज,उ०नि०लक्ष्मण सिंह,का० विजय कुमार गौड़,का० सूरज कुमार,का० कोमल सिंह,का० बालकृष्ण यादव,का० मेजर सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *