Friday, May 3, 2024
बिहार

1.70 लाख शिक्षक भर्ती के संबंध में लोक सेवा आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला, फौरन करें चेक…..

एजुकेशन। बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के संबंध में एक अहम फैसला लिया है। बीपीएससी ने इस रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित होने वाली स्कूल शिक्षक परीक्षा 2023 की आंसर.की पर ऑब्जेक्शन की डेट को आगे बढ़ा दिया है। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों के पास अब 11 सितंबर तक का समय है। अब ऐसे मे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यह काम नहीं कर पाया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं।

कैंडिडेट्स को आपत्ति उठाने के लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद उस प्रश्न संख्या पर क्लिक करना होगा, जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं। साथ ही ऑब्जेक्शन को सपोर्ट करने वाले दस्तावेज प्रमाण भी अपलोड करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करके यह आपत्ति उठाई जा सकती है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार उत्तरकुंजी पर आपत्ति उठा सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। इसके बादए अपने डैशबोर्ड पे लॉगिन कीजिए। अब आपत्तियां उठाएं। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया था। आसंर.की के लिए आपत्ति विंडो 5 सितंबर को खोली गई थी। इसके तहत, 7 सितंबरए 2023 तक ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। लेकिन अब आयोग ने इसे बढ़ाकर 11 सितंबर, 2023 तक कर दिया है। आयोग आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर.की और परिणाम जारी करेगा, जिसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *