हमीरपुर में हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक सिरफिरे ने घर में बंधी बकरी को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इससे बकरी की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बकरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा हैl
मौदहा कस्बे के मोहल्ला सिचौली पुरवा निवासी मजीद ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते छः सितंबर की रात वह अपने घर में सपरिवार सो रहा था। उसकी बकरी बाहर आंगन में बंधी हुई थी, लेकिन रात में जब बकरी नहीं दिखाई दी। सुबह उसने बकरी की खोज शुरू कर दी।
इसके बाद उसे पता चला कि उसकी बकरी रात में रमेश लट्ठ तोड़ कर खोल ले गया। उसने अपने कमरे में बकरी के साथ दुष्कर्म किया है। इससे बकरी की हालत गंभीर है। कोतवाल सुरेश सैनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। बकरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।