Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

खोदाई में मिली सिक्कों से भरी मटकी, प्रधान की सुपुर्दगी में दिए 165 सिक्के……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

उन्नाव जिले में मकान निर्माण के लिए पिलर का गड्ढा खोदते समय एक छोटी मटकी में पुराने सिक्के मिले। मटमैले रंग के सिक्के मिलने की बात मकान स्वामी ने दबाए रखी। रात में पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में सिक्कों की गिनती कराने के बाद ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में रखवा दिया है।

पुरवा के सकरन गांव निवासी उमई लोनिया मकान बनवाने के लिए सोमवार शाम चार बजे पिलर का गड्ढा खोदवा रहा था। खुदाई में लगे मजदूर मेड़ीलाल को जमीन में एक छोटी मटकी मिली। उसने उमई को जानकारी दी।

ग्रामीणों के अनुसार उमई ने सिक्के कीमती होने की संभावना पर मजदूर को चुप करा दिया। जानकारी पर रात 8 बजे पुरवा कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उमई से वार्ता कर सिक्कों की गिनती कराई। उन्होंने बताया कि तांबे जैसे दिख रहे मटमैले रंग के 165 सिक्के  मिले हैं।

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र की सुपुर्दगी में रखवा दिए गए हैं। मंगलवार को एसडीएम सदर द्वारा जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिक्के किस धातु के हैं। यह जांच के बाद पता चलेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *