Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः सड़क पर शव रखकर जाम लगा आवागमन को अवरूद्ध करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले 11 नामजद व अज्ञात अराजकतत्वों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत……

चंदौली। थाना इलिया अन्तर्गत ग्राम मालदह में मोटरसाइकिल से सरोज कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम पतेरी थाना चांद जनपद कैमूर बिहार के दुर्घटना में घायल होने के पश्चात थाना स्थानीय पर किसी प्रकार की सूचना अथवा तहरीर नहीं दिया गया था। परिजनों द्वारा अपने स्तर से घायल युवक का इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान 20 अगस्त को उक्त घायल युवक की मृत्यु हो जाने पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक राय होकर विधि विरुद्ध तरीके से शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया था। जिससे आम जनमानस में असुरक्षा का भाव तथा अफरा तफरी का माहौल बन गया था। उक्त के सम्बन्ध में थाना इलिया पर 11 नामजद तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना इलिया पर मुअसं 104/2023 धारा143, 147, 148, 149, 336, 341,352,353,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

चन्दौली पुलिस आमजनमानस की सेवा व सुरक्षा हेतु दृढ़संकल्पित है। स्पष्ट करना है कि कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने अथवा प्रभावित करने की चेष्ठा रखने वाले प्रत्येक असामाजिक एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा सदैव कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क का प्रयोग आम जनता, राहगीरों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस आदि द्वारा किया जाता है। सड़क रोकना गैर कानूनी और जनता के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है। सभ्य समाज मे किसी भी दशा में ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सड़क रोकने या ऐसा करने के लिए उकसाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कोई भी घटना होने पर पुलिस प्रशासन से संपर्क करना चाहिये। पुलिस सदैव जनता की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। यदि कोई शिकायत हो तो उच्चाधिकारियों से टेलीफोन या मिलकर संपर्क स्थापित कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। जनपद वासियों से चंदौली पुलिस की अपील है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सदैव सहयोग करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *