Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशभदोही

जनपद में आओगे तो जान से मार देंगे, सांसद को फिर मिली जान से मारने की धमकी, क्या है मामला……

भदोही के सांसद रमेश चंद्र बिंद को मोबाइल पर एक और जान से मारने की धमकी मिली है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। 10 दिनों के अंदर सांसद को यह दूसरी धमकी मिली है। दिल्ली में दर्ज मुकदमें में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

भदोही के लोकसभा सदस्य डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने 12 अगस्त को गोपीगंज थाने में तहरीर दिया। जिसमें कहा कि 11 अगस्त को शाम सात बजकर 49 मिनट पर उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर 11 मैसेज आए। जिसमें भद्दी.भद्दी गाली, अभद्र भाषा का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी दी गई। मैसेज में लिखा है कि श्आप सरकार में हो मै भी सरकारी हूं। भदोही जनपद में आओगे तो जान से मार देंगे। 10 दिनों के अंदर सांसद को यह दूसरी धमकी मिली है। जिससे सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर से उसका पता लगाने में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि सांसद को फोन से धमकी मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में ही सांसद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसमें दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भदोही निवासी मिथिलेश को दिल्ली के ही एक कंपनी से गिरफ्तार कर लिया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *