Sunday, April 28, 2024
नई दिल्ली

बेटे ने लोकसभा में पढ़ी हनुमान चालीसा, बीजेपी सांसदों ने थपथपाई मेज…..

नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा हो रही है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मणिपुर की घटना पर चुप क्यों हैं।

बता दें कि चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं।

एकनाथ शिंदे के बेटे ने सदन में सुनाई हनुमान चालीसा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा कि एक समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी। इस दौरान महिला सांसद ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा आती है।
श्रीकांत सदन में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *