Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः विधायक व चेयरमैन के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के 103 वां मन की बात को लोगों ने सुना…….

चकिया, चंदौली। रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में विधायक कैलाश आचार्य व अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में मन की बात सुनी गई। प्रधानमंत्री के 103 वां मन की बात कार्यक्रम आदर्श नगर पंचायत के सभागार सुना गया। वहीं विधायक कैलाश खरवार आचार्य के साथ नगर के लोगों ने मन की बात को सुना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में भगवान शंकर, सावन, कांवर के साथ काशी की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस में अब हर वर्ष 10 करोड श्रद्धालु आने लगे हैं। सावन महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। काशी में सावन के आनंद की चर्चा की। उत्तर प्रदेश में एक दिन में 30 करोड वृक्ष लगाए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांस्कृतिक जागरण के साथ ही पर्यावरण संवर्धन के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री उमाशंकर सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सभासद बादल सोनकर, रवि गुप्ता, केसरी नंदन, अनुराग जायसवाल, दीपक चौहान, संतोष सिंह, विजय विश्वकर्मा, सुरेश सोनकर सहित आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारी राकेश रोशन, गुलाब चंद्र, एकरामुल हक इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *