Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक- वरिष्ठ बीजेपी नेता छत्रबली सिंह

150 से अधिक पौधों का हुआ वृक्षारोपण

शहाबगंज, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

स्थानीय विकास खंड के घोड़सारी ग्राम पंचायत के भिटियां गांव में प्रदेश सरकार के निर्देश पर शनिवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य छत्रबली सिंह व ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने संयुक्त रुप से पौधरोपण किया। इस दौरान 150 से अधिक वृक्षारोपण किये गये। फलदार व छायादार, औषधियुक्त पौधे लगाये गये


इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता छत्रबली सिंह ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। प्रदेश सरकार वृहद वृक्षारोपण को लेकर काफी चिंतित है। इस बार 30 करोड़ पौधों का रोपण शनिवार को वृहद वृक्षारोपण के रुप में किया जा रहा है। समाजसेवी, युवा, नागरिकों को इस वृहद वृक्षारोपण में भाग लेना चाहिए। एक पौधा 10 पुत्रों के सामान होता है। आप इसे लगा देते हैं तो आप की आनी वाली पीढ़ियां सुरक्षित व निरोगमुक्त रहेंगी।

 


वहीं ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पूरे विकास खंड में मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर वृहद वृक्षारोपण शनिवार को किया जा रहा है। गांव-गांव इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग कर रहा है। धरती को बचाने के लिए हरियाली लाना अति आवश्यक है।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, पूर्व प्रधान खिलचीं बाबिल सिंह, एडीओ आईएसबी अजय कुमार, एडीओ कोआपरेटिव सुनील पाल, मनरेगा कोआर्डिनेटर राकेश सिंह, आजाद राम, नित्यानंद खरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *