Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः 10 दिन में गलती नहीं सुधरी तो, केंद्रीय मंत्री के जवाब पर पूर्व विधायक ने किया पलटवार……

मेडिकल कालेज की स्थिति को स्पष्ट करें अधिकारीः मनोज डब्लू

बोले, 10 दिन में मेडिकल कालेज के नोडल प्रधानाचार्य को घेरने का होगा काम

चंदौली। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को मुगलसराय के शिवाला में पार्टी मीटिंग में भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष के बीच हुई तकरार की घटना पर चुटकी ली। कहा कि विधायक मुगलसराय व भाजपा जिलाध्यक्ष की तकरार की घटना से भाजपा का चाल-चरित्र सामने आया है। कहा कि भाजपा के लोग निजी स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं उनका जनहित से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। यह बात उनकी आपसी बातचीत व तकरार से एक बार फिर पटल पर आया गया है। जनता को ऐसे नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है।

इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कालेज के मुद्दे को एक बार फिर उठाया और केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय के बयान का जिक्र किया। कहा कि चंदौली के सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय अपने बयान में एक बार फिर दोहराया कि बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के राजकीय होने का दावा किया है। कहा कि भले ही मेडिकल कालेज निर्माण स्थल पर राजकीय का बोर्ड लगा है, लेकिन कागजों पर मेडिकल कालेज के नाम पर कहीं भी राजकीय शब्द नहीं जुड़ा है। ऐसा लग रहा है चंदौली का स्वास्थ्य विभाग केंद्रीय मंत्री के साथ ही भाजपा सरकार का नाम खराब कर रहे हैं। ऐसे में सांसद चंदौली व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय को मेडिकल कालेज को लेकर व्याप्त तरह-तरह की चर्चाओं को संज्ञान में लेते जिम्मेदार अफसरों से त्रुटियों को देखना और उसे दुरूस्त कराने पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के नोडल प्रधानाचार्य को चेताया कि यदि कोई त्रुटि है तो उसे 10 दिनों के अंदर दुरूस्त कर लें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 10 दिनों के बाद नोडल प्रधानाचार्य को घेरने का काम होगा। जनता को गुमराह करने का कृत्य अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि मेडिकल कालेज के नाम पर जनता को भ्रमिक करने व गुमराह करने काम जिला प्रशासन व सत्ता पक्ष के नेताओं को बंद कर देना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *