Thursday, April 18, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

भीषण हादसाः ट्रक में टकराई स्लीपर बस, एक दर्जन यात्री घायल, चालक की मौत…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह सुबह भीषण हादसा हुआ है। सोमवार तड़के औरैया से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। करीब दो घंटे तक घायल बस में ही फंसे रहे। बाद में गैस कटर के जरिए बस के हिस्से को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया है। इनमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग दीपावली की छुट्टी मनाकर अपने काम पर लौट रहे थे। अस्‍पताल में उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के स्लीपर बस मुरादगंज औरैया से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में करीब पचास यात्री सवार थे। अधिकांश यात्री अपनी सीटों पर झपकी ले रहे थे। सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 79 के समीप अचानक बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और करीब सौ मीटर दूर ट्रक के साथ घिसटती चली गई। जिसे देख चालक ने ट्रक को रोक लिया। उधर हादसे में चालक समेत केबिन में बैठे पांच यात्री बुरी तरह फंस गए। जबकि अंदर सीटों पर बैठे यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़ कर बाहर कूद गए। बस में फंसे घायल यात्री मदद के लिए चीख.पुकार मचा रहे थे। गंभीर रूप से घायल यात्री तड़प रहे थे। नोएडा की ओर जा रहे तमाम वाहन रुक गए। रात के सन्नाटे में घायलों की चीख पुकार आसपास गांवों तक पहुंची। बस पलटने की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर अफरा.तफरी मच गई। सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी मदद के लिए पहुंच सके। गैस कटर की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। करीब एक दर्जन यात्री घायल हैं। घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई गई है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में औरैया के जलूपुर निवासी ममता, अंजली, किरन, सताड़ी गांव निवासी प्रिया, आशीष कुमार, गांव गीदा निवासी अंकुश मिश्र, गांव जुआ निवासी अरुण व हेमलता आदि शामिल हैं। औरेया निवासी बस चालक राजू ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *