Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

घंटी बजाएं, अपने मुहल्ले में 80 रुपये किलो टमाटर पाएं, आज इन स्थानों पर मिलेगा टमाटर

वाराणसी, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि मोबाइल वैन से शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर टमाटर बेचा जा रहा है। जिन लोगों को सस्ती दर पर टमाटर पाने के लिए लोग मोबाइल नंबर 7065085774, 9934299423 और 9956762618 पर कॉल कर सकते हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि मोबाइल वैन से शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर टमाटर बेचा जा रहा है। जिन लोगों को सस्ती दर पर टमाटर पाने के लिए लोग मोबाइल नंबर 7065085774, 9934299423 और 9956762618 पर कॉल कर सकते हैं। उनको वैन कहां पर मौजूद है और उनके मोहल्ले में कब पहुंचेगी, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

आज इन स्थानों पर मिलेगा टमाटर
शहर में दस स्थानों पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक टमाटर के अस्थायी स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें बीएलडब्ल्यू कॉलोनी के गेट पर, लंका स्थित रविदास गेट पर, सारनाथ में सीता रसोईयां के पास, भविष्य निधि कॉलोनी अशोक विहार में, रथयात्रा चौराहे के पास, पांडेयपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी के गेट पर, पिंडरा बाजार स्थित चौराहे पर, चौबेपुर बाजार में, राजातालाब सब्जी मंडी के पास, पहड़िया मंडी के गेट पर टमाटर मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार स्थान में बदलाव भी संभव है। हालांकि तय स्थानों के आसपास ही मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री होगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि मंडियों में अब टमाटर 90 से सौ रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में इसकी दर और कम करने की मांग मुख्यालय से गई है। आदेश आने के बाद सस्ता कर दिया जाएगा।
टमाटर में उतार-चढ़ाव बरकरार
पहड़िया मंडी में मंगलवार को दो ट्रक और एक पिकअप टमाटर आया। इसके चलते थोक में टमाटर का दाम दो से चार सौ रुपये बढ़ गया। 27 से 28 सौ रुपये क्रेट टमाटर बिका। फुटकर में 120 से 140 रुपये किलो बिका।
विज्ञापन

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *