Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

दुर्घटना के बाद गले में फंस गई थी जीभ, डॉक्टरों ने पांच साल के बच्चे को दी नई जिंदगी……

एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने पांच साल के बच्चे रुद्र की सर्जरी कर उसकी जान बचाई। बच्चे को रायबरेली के बछरांवा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। बच्चे की जीभ अलग होकर सांस की नली में फंस गई थी। डॉक्टरों ने बच्चे की सर्जरी की और उसे दो दिन वेंटिलेटर पर रखा गया। अब बच्चा स्वस्थ है।

एसजीपीजीआई के ओरल व मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा ने बताया कि पांच साल के रुद्र सोनी को जब लाया गया था तो काफी खून बह रहा था। डॉ. कुलदीप व उनकी टीम ने खून के बहाव को बंद करके जरूरी जांच कर बच्चे को इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में लिया।

चार घंटे की जटिल सर्जरी के बाद बालक की जीभ व जबड़े की हड्डी को जोड़ा गया। यहां डॉ. अंजली चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र जामवाल तथा डॉ. अनूप दीक्षित के सहयोग से बच्चे का ऑपरेशन किया गया। एनेस्थीसिया की टीम में डॉ. वंश, डॉ. सुरुचि, डॉ. गनपत, डॉ. अर्चना, डॉ. मेघना, डॉ. अर्पिता और डॉ. अजीत शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *