Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

सांसद चंदौली के प्रयास से अप/डाउन का परिचालन पीडीडीयू तक बहाल…..

चंदौली। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी लोकसभा चन्दौली हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री केंद्र सरकार डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से पटना वाराणसी पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रविवार से पी डी डी यू जंक्शन तक बहाल कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। यह मेमू ट्रेन कई महीनों से वाराणसी में कुछ तकनीकी कार्य, प्लेटफार्म न 4पर हो रहे पटरी, प्लेटफार्म निर्माण से यह पटना से सुबह चलकर बक्सर जंक्शन स्टेशन तक ही रुक जाती थी उसमें सफर कर रहे यात्रियों को जो वाराणसी जाना चाहते थे उन्हें बक्सर स्टेशन पर 03209अप पटना, पी डी डी यू ट्रेन की प्रतीक्षा कर उससे यात्रा करनी पड़ती थी। जिसमें सर्वाधिक भीड़ होने से बड़ी कठिनाइयों से बक्सर से पीडीडीयू की यात्रा खड़े होकर करनी पड़ती दो ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ हो जाती थी और बक्सर से पी डी डी यू के बीच के यात्रियों को भी ट्रेन में बा मुश्किल चढ़ने उतरने यात्रा करने में असुविधा हो रही थी और यह 03298अप बक्सर में पुरे दिन ख़डी रहती थी। इस यात्रियों की परेशानी को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से कई बार प्रकाशित कर मंत्री जी ने रेल के उच्चधिकारियों का ध्यान अक्रिस्ट कराया। जिसको सांसद चंदौली डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार ने गंभीरता से लिया और वैकल्पित ब्यवस्था तक 03298अप 03289डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्वरत समय सारणी पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक रविवार से बहाल करा दिया जिससे ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है। यह मेमू ट्रेन दिन में धीना स्टेशन पर अप मेंपटना सेसुबह पौने छः बजे सुबह चलकर साढ़े दस बजेपीपहुंचकर डी डी यू को जाएगी और डाउनमें पी डी डी यू से साढ़े चार बजे चलकर सवा पांच बजे शाम को धीना स्टेशन पर पहुंचकर पटना को जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *