Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

DM चंदौली के निर्देश पर जिले सभी विकास खंडों के कुल 9 गांवों में लगेगा वृहद ग्राम चौपाल……….2 जून से होगा प्रारंभ, 28 जुलाई तक चलेगा, शाम इतने बजे से इतने बजे तक, चकिया के इस गांव में लगेगा

जिले के कुल 9 ब्लाकों के इन 9 गांवों लगेगा बृहद ग्राम चौपाल

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देश पर जनपद के कुल 9 ब्लॉकों में बृहद ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक विकास खंड की एक – एक ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन निर्धारित समयानुसार किया जाना सुनिश्चित किया गया है।


माह जून व जुलाई से प्रत्येक विकासखंड में आयोजित ग्राम चौपाल में 1 ग्राम पंचायत में अधौहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन अपराहन 5 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। जो ग्राम पंचायतों में यथावत पूर्व की भांति ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक सप्ताह में 17 ग्राम पंचायतों में पूर्व की भांति ग्राम चौपाल का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत में निर्धारित समय के अनुरूप वृहद ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इन बृहद ग्राम पंचायत चौपालों में सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, ग्राम से संबंधित, तहसील, विकासखंड व ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

 

बता दें कि जनपद के कुल 9 विकास खंडों में तिथि वार बृहद चौपाल का आयोजन किए जाने के लिए सुनिश्चित किया गया है। चहनिया विकासखंड के पकड़ी ग्राम पंचायत में 2 जून, सकलडीहा नसीरपुर ग्राम पंचायत में 9 जून, बरहनी विकासखंड के खझरा ग्राम पंचायत में 16 जून, नियमताबाद बरहुली ग्राम पंचायत में 23 जून, सदर चंदौली के नकटी ग्राम पंचायत में 30 जून, धनापुर विकासखंड के किशुनपुरा ग्राम पंचायत में 7 जुलाई, शहाबगंज विकासखंड के करनौल ग्राम पंचायत में 14 जुलाई, चकिया विकासखंड के जमुआ ग्राम पंचायत में 21 जुलाई, नौगढ़ विकासखंड के जय मोहनी पोस्ता ग्राम पंचायत में 28 जुलाई को बृहद ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा।


इस ग्राम चौपाल में समस्त विभाग मौजूद रहेगा। जिसमें ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, होम्योपैथी, आयुर्वेद, वन, पूर्ति, कृषि, सोशल सेक्टर, आईसीडीएस, सहकारिता, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सिंचाई, नलकूप, लघु, सिंचाई, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, पशुपालन, युवा, कल्याण, ग्राम उद्योग, नेडा, दुग्ध, रेशम उद्यान, मंडी समिति, रोजगार, हथकरघा सहित तमाम विभाग मौजूद होकर ग्राम चौपाल में विभिन्न जानकारियां देने का कार्य करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *