Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया : रक्षामंत्री के गृह नगर में समाप्त हुआ 17 साल का सूखा………खिला कलम, 746 वोटों से हुई जीत……7 सभासदों ने नगर में खिलाया कदम, 2 पर सपा, 1 पर बीएसपी….2 पर अन्य ने खोला खाता, सबसे अधिक वोटों से जीती……. 

 

रक्षामंत्री के गृह नगर में समाप्त हुआ 17 साल का सूखा

गौरव श्रीवास्तव 746 वोटों से हुए विजई

सबसे अधिक वोटों से पुर्नमतदान में वार्ड नंबर 3 से विजई हुई सुनिता देवी

12 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने फराया भगवा, दो पर सपा एक पर बसपा दो पर निर्दल ने जीत किया हासि

चकिया, चंदौली। शनिवार को सुबह 8 बजे से नगर निकाय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में संपन्न हुआ। नगर स्थित स्थानीय सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर आदर्श नगर पंचायत चकिया में हुए चार मई को मतदान की काउटिंग शुरु हुई। जहां भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव एड. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी मीरा जायसवाल को 746 वोटों से पराजित किया। वहीं 12 वार्डो में सभासद पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर 1,3,6,5,7,9,12 में भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीतकर कमल खिलाया। तो दूसरी ओर 10 और 11 में सपा के उम्मीदवार चुनाव जीते। 2 से बसपा, 8 व 4 से भाजपा के बागी सभासद प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह नगर चकिया में हुए चार मई को आदर्श नगर पंचायत चुनाव में 17 वर्ष बाद भाजपा के प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ मिलकर कमल खिलाया। सुबह 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुआ। वार्ड नंबर 6 के प्रत्याशी ने दूसरी बार अपने वार्ड में कमल खिलाते हुए जीत हासिल किया। बतादें कि मीना विश्वकर्मा पत्रकार व पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा की पत्नी हैं। उन्होंने निर्दल प्रत्याशी भूपेन्द्र जायसवाल को 45 वोटों से चुनाव हराया। इसके बाद वार्ड नंबर एक से बादल सोनकर ने निर्दल प्रत्याशी को लगभग 97 वोटों से चुनाव हराया। वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी 177 वोट से चुनाव हराया।

वार्ड नंबर दो से बसपा की प्रत्याशी साहिन 4 वोटों से चुनाव जीती। इन्होंने पूर्व सभासद को चुनाव हराया। वहीं वार्ड नंबर 3 से 11 मई को हुए पुर्नमतदान में सबसे अधिक मत 375 वोटों से भाजपा प्रत्याशी सुनिता देवी ने चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार को चुनाव हराया। वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी ने उमेश चौहान ने 200 से अधिक वोटों से चुनाव हराया। वार्ड नंबर 11 के सपा प्रत्याशी अमरदीप मोदनवाल ने जीत दर्ज करते हुए भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हराया। वार्ड नंबर चार से भाजपा से बागी हुए प्रत्याशी केशरीनंदन ने भाजपा प्रत्याशी संदीप कुमार को चुनाव हराया। वार्ड नंबर 10 से सपा प्रत्याशी कमलेश यादव ने निर्दल प्रत्याशी राजनेता को पराजित किया। वार्ड नंबर 12 शक्ति नगर से 1995 वे के बाद भाजपा ने कमल खिलाते हुए राधा कुमारी पति रिंकू मोदनवाल ने जीत हासिल की। 

वहीं अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव ने 4142 मत पाकर पूर्व चेयरमैन सपा प्रत्याशी मीरा जायसवाल 3374 वोटों पर रोकते हुए 746 मतों से चुनाव जीता। इसी के साथ ही निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे 894 वोट, अशोक गांधी 27 वोट, जनअधिकार पार्टी के अफसाद 988 वहीं बसपा के कैश खान 107 वोट हासिल किये।

जीत का जश्न मनाने वालों में विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलामहामंत्री उमाशंकर सिंह, काशी नाथ सिंह, प्रदीप जायसवाल, आशु गुप्ता, विजय विश्वकर्मा ,रमेश गुप्ता, शिव रतन गुप्ता, राजन गुप्ता, सचिन मद्धैशिया, बलदाउ मद्धेशिया, भवानी गुप्ता, नागेश पांडेय, अभिषेक मिश्रा, पिंकू पांडेय, चीनू दुबे, अवनीश द्विवेदी, चुनाव प्रभारी राकेश मिश्रा, रोहित सोनकर, राघवेन्द्र सिंह, प्रदीन लाल श्रीवास्तव ,अर्चना श्रीवास्तव, सुषमा जायसवाल, रीता पांडेय, सुनिल मद्धेशिया, रमाशंकर गुप्ता, शिवधनी गुप्ता, लालजी सिंह, अशोक द्विवेदी, दुलारे गोड, विजयानंद द्विवेदी, प्रसन्ना गुप्ता सहित अन्य लोग रहें। 

 

डीएम, एसपी व सीडीओ ने मतगणना केंद्र का किया औचक निरीक्षक

चकिया, चंदौली। सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे मतगणना केंद्र का जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीडीओ एसके श्रीवास्तव ने निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान मतगणना में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *