Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशभदोही

बर्निंग ट्रेन होने से बची मालगाड़ी, आग का गोला बने दौड़ रही थी ट्रेन, गेटमैन ने देखी लपटें और फिर……

भदोही। गर्मी का असर बढ़ते ही ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं तेज होने लगी है। दो दिन पहले ही चौरी स्टेशन के पास मालगाड़ी में आग लगने के कारण एक घंटे से अधिक तक रोकना पड़ा। वहीं अब एक बार फिर माधोसिंह.रामबाग रेलखंड पर वाराणसी से प्रयागराज जा एक मालगाड़ी मंगलवार की रात बर्निंग ट्रेन होते.होते बची। दरवासी.रजमला फाटक के पास फाटकमैन में मालगाड़ी में आग लगने की सूचना भिटी स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

गर्मी का असर धीरे.धीरे तेज होने लगा है। इससे अगलगी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। आए दिन ट्रेन में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। दो दिन पहले ही चौरी स्टेशन के पास मालगाड़ी में आग लगने की घटना हुई थी। अब भिटी स्टेशन के पहले वाराणसी से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के चार पहिए में आग लग गयी। आग का गोला बने दौड़ रही ट्रेन से अंजान चालक गंतव्य की ओर जा रहा था। इस बीच दरवासी.रजमला फाटक के पास तैनात गेटमैन मूलचंद ने मालगाड़ी के चक्कों से आग की लपटों को उठता देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना भिटी स्टेशन मास्टर मिथिलेश सिंह को दी। जिसके बाद स्टेशन पर मालगाड़ी को रोककर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान तकनीकी कर्मचारियों ने आवश्यक जांच.पड़ताल की। इसके बाद उसे गंतव्य की ओर से रवाना किया। स्टेशन मास्टर मिथिलेश सिंह ने बताया कि मालगाड़ी वाराणसी से प्रयागराज जा रही थी। इस बीच अज्ञात कारण से मालगाड़ी के चक्कों में आग लग गई थी। हालांकि फाटकमैन की सूचना के बाद उसपर काबू पा लिया गया और एक घंटे जांच.पड़ताल के बाद उसे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *