Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

शूटिंग गेम में युवा बना सकते अच्छा करियर-डा. आनंद श्रीवास्तव

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चंदासी में राइफल शूटिंग वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ

सीपीएस ग्रुप के सभी ब्रांचों में होगा आयोजन

पीडीडीयू नगर, चंदौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप में सोमवार से सात दिवसीय राइफल शूटिंग वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। यह वर्कशॉप सीपीएस ग्रुप के सभी ब्रांचों में लगाई जाएगी। वर्कशॉप का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय शूटर एवं प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने फीता काटकर व निशाना लगाकर किया। डा. आनंद देश.विदेश में शूटिंग में कई बार गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीत चुके हैं।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले यह धारणा थी। पढ़ोगे .लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे. कूदोगे तो होगे खराब , लेकिन यह धारणा अब बदल चुकी है। खेल कर भी अपना करियर बनाया जा सकता है। खेलकूद में नौकरी की ज्यादा संभावना दिखाई पड़ रही है। आज भारी संख्या में युवा खेलकूद को अपना करियर बना रहे हैं। शूटिंग गेम रुचकर विषय है। जिसकी जितनी अच्छी एकाग्रता होगी, वह उतना ही अच्छा शूटर होगा। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामना दिया और कहा कि हम लोग भविष्य में देखना चाहते हैं अपने जनपद से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में यहां के शूटर प्रतिभाग करें और मेडल ले आएं।

गुरुकुल शूटिंग एकेडमी के निदेशक नवीन पाल ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य रखा है जनपद चंदौली में ऐसे सौ शूटर तैयार करेंगे जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि मूल रूप से शूटिंग गेम का परिचय अपने बच्चों से कराने के लिए ही इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे जब खुद फायरिंग करेंगे तो उनकी रूचि बढ़ेगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा और फिर इन्हीं बच्चों में से कुछ बच्चे भविष्य में इसे अपने करियर के रूप में लेंगे।


बताया कि चंदासी ब्रांच में 8 व 9 मई तक, परशुरामपुर ब्रांच में 10 और 11मई को, साहूपूरी ब्रांच में 12 मई को, उतरौत, चकियां ब्रांच में 13 व 14 मई को तथा वर्कशॉप का समापन धूस खास ब्रांच में 15 मई को किया जाएगा।

बताया कि उतरौत ब्रांच क्षेत्र में क्षेत्र में दूसरे विद्यालय के बच्चें भी चाहें तो प्रतिभाग ले सकते हैं। उन्हें 8 मई से 12 मई के बीच उस ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन बच्चों की शूटिंग 14 मई रविवार को कराया जाएगा। इस मौके पर अशोक कुमार, अर्जुन पांडे, मुकेश विश्वकर्मा, रविंद्र मेहता, राजेश यादव, सज्जाद अली, रेनू पांडे, रितु पांडे, बबीता चौरसिया, प्रमिला गोस्वामी, सुमन सिंह, रीता शाही, आयुष तिवारी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उप प्रधानाचार्य विधु श्रीवास्तव ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *