Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशमऊ

निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 72 घंटे में 29 लोगों को प्रशासन ने किया जिलाबदर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मऊ जिले में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस.प्रशासन एक्शन मोड पर दिख रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने 12 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत उन्हें जिलाबदर किया। इससे पहले अपर जिलाधिकारी ने बीते बुधवार को बड़राव ब्लॉक के पूर्व प्रमुख को जिलाबदर करने की कार्रवाई की थी। बीते तीन दिनों में प्रशासन ने 29 लोगों को जिलाबदर किया है।

गुरुवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुंडा एक्ट के तहत अमरजीत यादव पुत्र गोधन यादव निवासी पतजीवा थाना दोहरीघाट, कलाम पुत्र इरशाद निवासी डोमनपूरा बाडा जमालपुरा थाना दक्षिण टोला, बृजेश यादव पुत्र रामभुवन यादव निवासी बरूहा थाना घोसी को जिलाबदर किया।

इसी क्रम में मु. मुस्ताक पुत्र उस्मान निवासी अलीनगर बड़ी कम्हरिया थाना कोतवाली, फहद पुत्र मुश्ताक निवासी दरगाह थाना मधुबन, अख्तर पुत्र हमीद निवासी दरगाह थाना मधुबन, अफसर पुत्र हमीद निवासी दरगाह थाना मधुबन, अफजल पुत्र मुश्ताक निवासी दरगाह थाना मधुबन को जिलाबदर किया।

वहीं सचिन यादव पुत्र अनिल यादव सहादतपुरा थाना कोतवाली, अंकित सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह निवासी डुमराव थाना सरायलखंसी तो मनकू पुत्र सुक्खू सोनकर निवासी पूरा दुर्जन महरनियां थाना कोतवाली, मोनू सोनकर पुत्र छेदी सोनकर निवासी दोस्तपूरा थाना कोपागंज को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किया गया।

इन सभी अपराधियों पर अलग.अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *