Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः सुबह इतने बजे से शाम इतने बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद…..

धीना, चंदौली। किसानों की मांग पर गेंहू कटाई को लेकर बिजली विभाग ने दिन में सप्लाई बंद करने का निर्णय लिया है। अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति की सप्लाई बंद रहेगी। इसमें आवाजापुर, धानापुर, रमौली, डबरिया, कमालपुर, अमड़ा, पचखरी बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांव शामिल है। ताकि दिन में हवा के चलते बिजली तारों के चिंगारी से गेंहु की खड़ी फसल बर्बाद न हो सके।

इस समय खेतों में गेंहु की खड़ी फसल पूरी तरह से तैयार है।बीते दिनों किसान नेता रतन सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, मनमन सिंह, संतविलास सिंह, सुमंत सिंह अन्ना आदि ने खेतों में खड़ी फसल को देखते हुए दिन में बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए उच्चाधिकारियों सहित उपखंड अधिकारी कमालपुर व अमड़ा जनमेजय साहू से मांग किया था।दिन में बिजली आपूर्ति होने से हवा के चलते बिजली के तारों में चिंगारी से फसलों में आग लगने से काफी नुकसान हो जाता है।अवर अभियंता कमालपुर डालचंद ने बताया कि किसानों के गेंहू की खड़ी फसल को देखते हुए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है।इस सम्बंध में एसडीओ कमालपुर जनमेजय साहू ने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए गेंहु की कटाई तक फसल में बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।ताकि किसानों के गेंहू के फसल को बिजली के शार्ट सर्किट से बचाया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *