Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के अंतर्गत गांव को मिला सौगात……. स्वच्छता को मिलेगा खातिर, व्यापारी नेता ने किया

व्यापारी नेता ने किया वाहन का पूजा अर्चन

 

चकिया,चन्दौली। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चला कर स्वच्छ नगर व ग्राम को स्वच्छ सुंदर बना रही है । स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव गांव में साफ सफाई की विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि कोई कचरे से बिमारी ना हो सके इसके लिए सरकार द्वारा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कचरा गाड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के तहत ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में कूड़ा गाड़ी की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता को उपलब्ध कराई गई जिससे गांव का कूड़ा कचरा गाड़ी द्वारा इकठ्ठा करके कचरे स्थान पर फेका जाए। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए। ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता एवम् प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने इसकी शुरुवात की। ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता ने कहा की जब स्वच्छ रहेगा गांव तभी स्वच्छ होगा देश इसलिए हम सभी को मिलकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। घर का कूड़ा कचरा , कचरा गाड़ी में डाले।

व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी द्वारा कूड़ा गाड़ी का पूजा पाठ करके कूड़ा निस्तारण हेतु गाड़ी को रवाना किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री विमलेश विश्वकर्मा,शशिकांत श्रीवास्तव ,विद्याधर पाठक, महानंद श्रीवास्तव, हर मनू सोनकर, पंकज मोदनवाल, नरेश सोनकर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *