Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

सुहानी यादों के बीच पुरातन छात्र/बीजेपी प्रवक्ता, विधायक ने अपने अनुभवों को किया साझा…..पुरातन छात्र समागम में पहुंचकर पुरानी यादों को किया तरो ताजा……संस्थान के प्रगति में ऐसे आयोजन मिल के पत्थर होंगे साबित……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान की ओर से पुरातन छात्र समागम 2023 सुहानी यादें बुधवार को केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आये पूर्व छात्र व देवरियां के विधायक, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी व कुलपति प्रोफेसर आनन्द कुमार त्यागी व संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरातन छात्रों ने अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करते हुए पढ़ाई के दौरान की यादों को ताजा किये। 1996 से लेकर अब तक के सैकड़ों पुरातन छात्र एक दूसरे से रुबरु हुए।

पुरातन छात्र प्रकोष्ठ की कार्यकारणी गठित
अध्यक्ष : डॉक्टर अंकुर चढ्ढा
दो उपाध्यक्ष: डॉक्टर जिनेश कुमार
श्री मो जावेद
महासचिव : डॉक्टर रविन्द्र पाठक
सह सचिव : डॉक्टर अर्चना सिंह
अभिलेखा अध्यक्ष : डॉक्टर सरिता राव

 

समागम का शुभारंभ करने के दौरान मुख्य अतिथि विधायक/वरिष्ठ पत्रकार, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज एक ऐसा अवसर है जहां हम सब मौजूद होकर एक दूसरे से रुबरु हो रहे हैं। पत्रकारिता के दौरान हमने बहुत कुछ सीखा हैं। आज हमें जनता का सेवा करने का भी मौका मिल गया है। जिसको निभा रहा हूं।

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में संभावनाओं के द्वारा खुल गये हैं। पहले से और भी सशक्त हमारी मीडिया हो गई है। आज सूचनाएं पल भर में लोगों तक पहुंच रही है। हमको विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए।

वहीं पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का छात्र कभी बेरोजगार नहीं रह सकता है। जो अवसर आप सबको मिल रहे हैं, उसे और विकसित करें। हिन्दी पत्रकारिता में कहीं कोई कमी नहीं है। हां, इस बात का जरुर ख्याल रखे कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने से बचें। सोशल मीडिया तकनीकी सहयोगी है। कानपुर से पटना के बीच के लोग ही हिन्दी पत्रकारिता के लिए अधिकतर चुने जाते है। हरियाणा व दिल्ली वाले भाषा में कट जाते हैं। समय के साथ संस्थान का जितना हो सका उसे सजाया व संवारा गया।

इस दौरान पुरातन छात्र समिति का गठन किया गया। जिसमें दैनिक जागरण के जीएम/पूर्व छात्र डा. अंकुर चड्ढा को अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव पद के लिए डा. रविन्द्र पाठक (राजन) को चुना गया।

इस दौरान डा. एके लारी, निदेशक पत्रकारिता संस्थान प्रो. अनुराग कुमार,, डा. वरिष्ठ नारायण, डा. संतोष मिश्रा, आयुषी, जया, सौम्या सिंह, डा. जिनेश, शोध छात्र चंद्रशील, डा. जय नारायण यादव डा. दयानंद, डा. जय प्रकाश, डाक्टर रवीश, शिक्षक/ वरिष्ठ फोटो पत्रकार, शैलेष चौरसिया, अनिरूद्ध, मान्यता प्राप्त पत्रकार/ शोध छात्र विनय,  शोध छात्र मो. जावेद, डा. जय प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहें। पुरातन छात्र समागम परिचय पत्रकारिता संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर /संयोजक डा. नागेन्द्र सिंह ने किया। स्वागत भाषण निदेशक प्रोफेसर अनुराग कुमार ने किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. रविन्द्र पाठक ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा/ पूर्व उद्घोषिका आकाशवाणी वाराणसी नेहा कुमारी ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *