Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः 31 को निकलेगा शोभा यात्रा, मनेगा जन्मोत्सव, पूरे नगर को झंड़ियों से सजाया गया…..नगर में फहरा रहे हैं ध्वज पताका, हो रही है साफ सफाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। बुधवार को नगर में हिंदू युवा वाहिनी की बैठक हुई। इसमें 31 मार्च को रामनवमी के अवसर पर नगर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा की रुपरेखा तैयार की गई। आज प्रशु श्री राम का जन्म उत्सव नगर स्थित ठाकुर बाग में विधि विधान के साथ मनाया गया

पदाधिकारियों ने बताया श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर बाग की डेंटिंग, पेंटिंग के साथ, साथ पूरे नगर में भगवा झंडा लगाया जा चुका है। 31 मार्च को श्री राम जानकी मंदिर से अपराह्न तीन बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी, मां काली, भगवान शंकर का रूप धरे बच्चे आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभायात्रा में झांकी के लिए बनारस, गाजीपुर, प्रयागराज से कलाकारों को बुलाया गया है। बताया कि इस बार विशेष प्रकार की झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा जो नगर के लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगी।

शोभायात्रा नगर के ठाकुर बाग मंदिर से प्रारंभ होकर सहदुल्लापुर गांधी पार्क, जिला संयुक्त चिकित्सालय, मोहम्मदाबाद होते हुए महाराजा किला के पास संपत्र होंगी।

इस अवसर पर सारांश केसरी, विजय वर्मा, जीत सिंह, सूरज मौर्य, हिमांशु कश्यप, उमेश गुप्ता, प्रिंस शर्मा, अनूप कश्यप, धवन चौहान, शशिकांत प्रजापति, संजीव विश्वकर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, विनय मद्धेशिया, सावन गुप्ता, मोनू सिंह, संतोष मौर्य, संजय चौरसिया, किशन श्रीवास्तव, राजन साहू, अजय मिश्रा, सूरज मोदनवाल, अरविंद सैनी, शुभम मोदनवाल, गोलू कुशवाहा आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *