Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

बाबा का एलान, अब डेढ़ लाख नहीं ढाई लाख होगी हवन की फीस, कहा. जैसे डॉक्टर को फीस देते हो, वैसे…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर के बिधनू के लवकुश आश्रम में डॉक्टर की पिटाई के बाद चर्चा में आए करौली बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को भक्तों के सामने एलान किया कि उनके यहां एक दिवसीय हवन की फीस अब 2.51 लाख रुपये होगी। अबतक इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। कुछ भक्तों का कहना है कि बाबा ने ऐसा गुस्से में कहा है। शुक्रवार को अमर उजाला संवाददाता ने लवकुश आश्रम जाकर बाबा के तामझाम को देखा।

शुक्रवार को एक पत्रकार ने बाबा से उनके द्वारा ली जा रही भारीभरकम फीस पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि लोग डॉक्टर को भी इलाज के लिए फीस देते हैं। असाध्य रोगों के लिए वह लाखों रुपये खर्च करते हैं, वैसे ही यहां भी फीस लगती है।

इस बीच उन्होंने हॉल में बैठे करीब 200 भक्तों के बीच में माइक से एनाउंसमेंट किया कि त्वरित लाभ के लिए किए जाने वाले एक दिवसीय हवन के लिए एक अप्रैल से फीस 2.51 लाख रुपये हो जाएगी। यह फीस अभी तक 1.51 लाख रुपये है।

गैराज से लग्जरी गाड़ियां गायब

अब आश्रम के अंदर प्रवेश का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अन्य दिनों की तरह प्रवेश द्वार पर कोई चेकिंग नहीं थी। अंदर पहुंचते ही पूरा साम्राज्य नजर आया। चप्पे.चप्पे पर काले कपड़ों में बाउंसर घूमते दिखे। जिस बड़े से हॉल में बाबा अपने भक्तों को दीक्षा दे रहे थे, वहां बाबा के आसपास करीब 20 बाउंसर खड़े दिखे। हॉल के बाहर भी 15 बाउंसर खड़े नजर आए। वहीं चर्चा में आईं बाबा की तीन लग्जरी गाड़ियां ;तीन करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर शुक्रवार को आश्रम में बने गैराज में नहीं थीं।

1800 में देसी गाय का घी, आलू फेस पैक 225 में

आश्रम में खाने पीने की चीजों से लेकर साज सज्जा की वस्तुएं भी बेची जा रहीं हैं। आश्रम में 1800 रुपये प्रति लीटर में देसी गाय का घी बेच जा रहा था। सूत्रों के अनुसार बाबा के आश्रम या आसपास कहीं भी कोई गोशाला नहीं है, जहां से इतना दूध आता हो।

इसके अलावा ऑर्डर देने पर बंसी गेहूं का आटा 275 रुपये में पांच किलो, मल्टी ग्रेन आटा 400 रुपये में पांच किलो, 230 रुपये में आधा लीटर गुलाब जल, 150 रुपये में उपटन फेसपैक और 225 रुपये में आलू फेस पैक आदि भी आश्रम से बेचा जाता है। हालांकि इतना सारा उत्पाद किस फैक्टरी से आता है, यह कोई नहीं जानता।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *