Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशमिर्जापुर

मुझे पता है सरकारी फाइल ऐसे गायब नही होती है……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में शनिवार को लोगों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने फाइलों के गायब होने की बात सुन राजस्व कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। वे उस समय नाराज हो गईं। जब एक फरियादी की जमीन से जुड़ी खतौनी में किसी दूसरे का नाम चढ़ा देने की शिकायत मिली। उन्होंने जब राजस्व कर्मियों जमीन से संबंधित फाइल के बारे में पूछा तो बताया गया कि फाइल नहीं मिल रही थी। इस पर जिलाधिकारी ने उनको फटकार लगाई और जेल भेजने की चेतावनी दी। कहा कि उन्हें पता है कि सरकारी फाइल ऐसे गायब नहीं होती है। बिना किसी कारण के फाइल गायब नहीं होती है। उधर, चुनार तहसील में लोगों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान अवर अभियंता के अनुपस्थित रहने की जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने संबंधित से स्पष्टीकरण मांग लिया।

तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 102 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें से मौके पर पांच का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभान सिंह, तहसीलदार सदर अरुण गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *