Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

नवागत डीएम ने की बड़ी कार्यवाई, जांच में दोषी पाये गये तत्कालीन प्रधान व तत्कालीन सेक्रेटरी से वसूला जायेगा 1 लाख 9 हजार रुपये, 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत के खोते में जमा करने का दिया आदेश……..नहीं करने पर होंगे…..अपने ससुर के घर का निजी हैंडपंप सरकारी धन से कराया रिबोर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शहाबगंज विकास खंड के बनरसियां गांवों को बीते 8 अगस्त 2022 को डीएम द्वारा नोटिस दिया गया था। यह नोटिस तत्कालीन ग्राम प्रधान साबित्री देवी द्वारा गांव में कराये गये कार्यो के विरुद्ध राम किशुन निवासी ईसरगोढ़वा गांव बनरसियां के शिकायती शपत्र पत्र पर 1 जनवरी 2021 की जांच जिलाधिकारी कार्यालय 27 फरवरी 2021 को निर्माण विभाग चंदौली व दिव्यांग शाक्तिकरण अधिकारी से कराये जाने पर वित्तीय अनियमितता एवं अन्य अनियमितताओं के आधार पर जारी की गई थी।

विभिन्न बिन्दुओं को देखते हुए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बीते दिवस तत्कालीन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को जांच में दोषी पाते हुए गबन के रुप में पाई गई 1 लाख 9 हजार 296 रुपये को आधा-आधा 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत बनरसियां के निधि प्रथम खाता में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा धनराशि राजस्व की बकायें की भांति वसूल की जायेगी।

बतादें कि तत्कालीन प्रधान व सेक्रेटरी सामान रुप से दोषी पाये गये। आरोप लगा कि श्याम जी के घर से बिरजू के खेत तक सीसी रोड़ एवं पक्की नाली का निर्माण वर्ष 2021 में कराया गया था। कार्य की प्राक्कलित लागत 4 लाख 83 हजार थी। उपलब्घ एमबी के आधार पर वास्तविक व्यय 4 लाख 53 हजार 496 रुपये हुआ। कार्य संतोष जनक नहीं पाया गया। धनराशि का 10 प्रतिशत 45 हजार 300 नियमानुसार वसूली योग्य है। इसी तरह गोशाला, प्रधान द्वारा अपने सुसर के घर में निजी हैंडपंप रिबोर 15 वें वित्त से कराया गया जो नियम के विरुद्ध पाया गया। जिसका व्यय 4 हजार 218 रुपये वसूली योग्य पाया गया। इसी तरह सीसी रोड़ में भी 19 हजार रुपये वसूली करने योग्य पाते हुए दोषी पाया गया। प्रधान व सचिव को 54 हजार 648 रुपये बराबर-बराबर जमा करना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *