Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

आपसी प्रेम व सौहाई के साथ मनाये पर्व-एसडीएम

कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

डीजे के लिए लेना होगा परमीशन

चकिया, चंदौली। होली व शब-ए-बारात को देखे हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। थाना व कोतवालियों में दोनों वर्गो के साथ बैठक कर शांति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय कोतवाली चकिया में शुक्रवार की शाम 4 बजे उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के अध्यक्षता में शांति समिति यानि पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। आगामी पर्व को देखते हुए एसडीएम ने अपील किया कि आपसी सौहार्द व प्रेम के साथ त्यौहार मनायें।

पीस कमेटी के बैठक के दौरान एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने कहा कि डीजे प्रतिबंधित रहेगा। बजाने के लिए परमीशन लेना पड़ेगा। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ प्रशासन कठोर कार्यवाई करेगा। छोटी सी छोटी सूचना प्रशासन को अवगत करायें। जिससे समय रहते उसपर कार्यवाई किया जा सके। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने कहा कि अवांक्षनीय तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। होलिका दहन के दौरान सादे वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। आतिशबाजी के दुकान के लिए एसडीएम से परमीशन लेना पड़ेगा। वहीं पुलिस के जवान नगर में सभी चट्टी चौराहों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान कोतवाल डा. मुकेश कुमार, कैलाश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, मुस्ताक अहमद खां, राकेश मोदनवाल, विनोग गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य बृजेश साहनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *