Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशबरेली

दूल्हे के चाचा का अनोखा प्लान, हेलीकॉप्टर से आई दुल्हनिया, स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ा……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रायबरेली के खीरों.डलमऊ में हेलीकाप्टर से दुल्हन आई तो स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। दूल्हा.दुल्हन के साथ ही हर कोई हेलीकॉप्टर की भी एक झलक पाने को बेताब था। खीरों थाना क्षेत्र के पाहो निवासी रामलखन सिंह राठौर चार साल पहले गांव के राजकीय महिला चिकित्सालय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका बेटा अभिषेक सिंह राठौर गांव में ही एक दुकान चलाता है। अभिषेक की बरात गुरुवार की शाम बड़े धूमधाम से डलमऊ गई थी।

चाचा ने 15 लाख से ज्यादा किए खर्च

वापसी में ससुराल से एक किलोमीटर दूर कठगर में बने हेलीपैड पर शुक्रवार पूर्वाह्न 11ः35 पर हेलीकॉप्टर में सवार होकर नवविवाहित जोड़ा 11ः44 बजे पाहो गांव पहुंचा। एक मिनट तक हेलीकाप्टर गांव का चक्कर काटने के बाद अमर शहीद बलवान सिंह खेलकूद मैदान में बने हेलीपैड पर उतरा। अभिषेक के चाचा कनक सिंह रायबरेली में वकील हैं, जबकि अन्य चाचा प्रमोद सिंह व विनोद ठेकेदारी करते हैं।

वह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं। अभिषेक की शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए चाचा ने 15 लाख रुपये का हेलीकॉप्टर का डेढ़ लाख रुपये में पुलिस व फायर ब्रिग्रेड का इंतजाम कराया। हेलीकॉप्टर हेलटेन एविएसन प्राइवेट लिमिटेड देहरादून का था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *