Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो ट्रकों से 58 गोवंश बरामद, पुलिस ने 4 गो तस्करों को गिरफ्तार किया, वध के लिए यहां ले जा रहे थे…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जांच के दौरान लीलापुर गांव के समीप हाईवे पर दो गोवंश लदे ट्रकों को जब्त किया। ‌पुलिस ने दोनों वाहनों से 58 गोवंश बरामद किया। साथ ही चार गो तस्करों को भी दबोचा है। जो गोवंश को वाहनों में भरकर वध के लिए लिए पश्चिम बंगाल बेचने जा रहे थे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने गो.तस्करों की गिरफ्तारी का खुलासा किया।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने​​​ बताया कि गो.तस्करी रोकने के लिए फरमान जारी किया है। साथ ही हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की जांच भी की जाती है। इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव के नेतृत्व में लीलापुर के समीप हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की जांच में जुटी थी। इसी बीच टीम ने दो संदिग्ध ट्रकों को जांच के लिए रोक लिया। जिसमें से तलाशी के दौरान कुल 58 गोवंश बरामद हुए। पुलिस टीम ने वाहन को जब्त करने के साथ ही चार तस्करों को मौके से दबोच लिया।

पशुओं की खेप लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की शिनाख्त प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के हामिद उर्फ सैकल, बिहार प्रांत के मोहनिया क्षेत्र के गोविंद सिंह, कौशांबी के अजूआ क्षेत्र के मूनून उर्फ रहीश और प्रतापगढ़ के भुपिया मऊ क्षेत्र के शफीक के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वाहन स्वामियों के कहने के अनुसार लोग पशु तस्करी की खेप को लेकर पश्चिम बंगाल जाते हैं। तस्करों के पास से चार चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम में निरीक्षक अरविंद यादव, अखंड प्रताप सिंह, रामदरश यादव, अशोक सिंह, रजनीश मिश्रा, देवेश मौर्य और आयूष गुप्ता शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *