Thursday, May 15, 2025
नई दिल्ली

सीएम योगी पर राहुल गांधी के बोल पर सियासी बवाल, केशव प्रसाद बोले. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वापस लें अपना बयान….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान एक बार फिर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। भारत जोड़ो यात्रा से लौटे राहुल गांधी की सीएम योगी पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है।

एक निजी चैनल से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने राहुल गांधी से बयान वापस लेने की अपील की है। केशव मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह निंदनीय है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर उत्तर प्रदेश में ष्अधर्मष् में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैंए उसके लिए उन्हें धार्मिक नेता नहीं हो सकते।

राहुल गांधी ने यह बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में संपन्न भारत जोड़ो यात्रा पर सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान कही।

गोरखनाथ मठ का अपमान

उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्यनाथ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे वह गोरखनाथ मठ के इतिहास का अपमान कर रहे हैं। बैठक में शामिल एक शख्स ने गांधी के हवाले से कहा, मुझे खेद है। वह आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं, वह एक आम ठग हैं।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी से कैसे निपटेगी, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह धर्म के बारे में नहीं है क्योंकि वह अपने धर्म हिंदू धर्म को समझते हैं, और उन्होंने इस्लाम, ईसाई धर्म, यहूदी धर्म और बौद्ध धर्म जैसे अन्य धर्मों का भी अध्ययन किया है। भाजपा की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा जो कर रही है वह धर्म नहीं, बल्कि अधर्म है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *