Thursday, May 2, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

4 मकान गि‍रने के बाद शाम होते ही खाली हो गए गली के कई घर, लोग कर रहे पलायन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। कोतवाली के टीला माईथान में गुरुवार को धर्मशाला में बेसमेंट की खोदाई के चलते हुए हादसे के बाद दो दर्जन परिवार दहशत में हैं। अधिकांश लोग गुरुवार की शाम को पलायन कर गए।

मुकेश शर्मा और उनके परिवार ने धर्मशाला में रात गुजारी। वहीं शुक्रवार की सुबह अपने मकानों दरारे आने पर महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। वह मुआवजे की मांग कर रहीं थीं। तीन मकानों और एक मंदिर ढहने के बाद गली के लोग सुबह से ही दहशत में थे। उन्हें बाकी बचे अपने मकानों के गिरने का डर सता रहा था।

गुरुवार की शाम को रूशाली के अंतिम संस्कार के बाद गली के लोगों ने घरों को खाली कर दिया। बाबी ने बताया कि वह आगे वाली गली में परिवार के साथ किराए के मकान में रहने चले आए। जबकि रूशाली के बाबा मुकेश शर्मा और प्रवीन शर्मा, आरती आदि बराबर में बनी ग्या प्रसाद की धर्मशाला में रहने आ गए। इन परिवारों ने अपनी रात वहीं काटी। गली के लोगों का कहना था कि मंदिर और मकानों के गिरने के बाद दरारें और चौड़ी हो गई थीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *