Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया नगर से यहां यहा लगी आग, 7 झोपड़ी जलकर राख, नवजात शिशु की हुई मौत,, 4 और ने गंवाई जान……. पहुंचे SDM  और बीडीओ

चकिया नगर से यहां यहा लगी आग, 7 झोपड़ी जलकर राख, नवजात शिशु की हुई मौत,, 4 और ने गंवाई जान……. पहुंचे SDM  और बीडीओ

मौके पर जाकर उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, आर्थिक मदद कर दिया भरोसा

चकिया, चंदौली। सोमवार की देर शाम स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बैरा गांव स्थित जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से 10 झोपड़ी वनवासियों की जलकर राख हो गई। जिसमें संतोष बनवासी का नवजात पुत्र मिंटू की झुलसने से मौत हो गई। वही झोपड़ियों में बधीं बकरियां भी आग की लपट में आकर काल की गाल में समा गई।

बतादें कि स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बैरा गांव स्थित जंगल में सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से गांव के 10 वनवासियों की झोपड़ी स्वाहा हो गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही संतोष बनवासी का पुत्र मिंटू आग की लपट में आकर दम तोड़ दिया। यही नहीं झोपड़ी में बधीं बकरियां भी झुलस कर काल की गाल में समा गई। ‌आग लगने की सूचना पर स्थानीय फायर बिग्रेड को मिली तो मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड के आग पर काबू पाने से पहले ही 10 झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। ‌सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मौके का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारों का हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। ‌ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अवगत कराकर वनवासियों का आर्थिक मदद किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *