Monday, May 6, 2024
नई दिल्ली

50 लाख की रिश्वत! सीबीआई ने रेलवे के बड़े अधिकारी को किया अरेस्ट, सहायक भी पकड़ा गया…..

नई दिल्ली। सीबीआई ने भारतीय रेल सेवा के एक बड़े अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकारी का नाम जितेंद्र पाल सिंह है और वह वर्तमान में गुवाहाटी में सहायक क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के पद पर तैनात है।

एडीआरएम के साथ ही उसके सहायक निजी हरिओम को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया है कि 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की गई है। दोनों को रविवार 15 जनवरी को दिल्ली से उस समय पकड़ा गया जब वे रिश्वत ले रहे थे।

1997 बैच के अफसर

जानकारी के मुताबिक जितेंद्र पाल सिंह 1997 बैच के रेलवे इंजीनियर हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती गुवाहाटी में एडीआरएम के पद है। मामले को लेकर जांच की जा रही हैण् हालांकि अभी तक सीबीआई ने गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

इस हफ्ते 13 जनवरी को सीबीआई को नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की केंद्र की मंजूरी मिली थी। विशेष अदालत द्वारा एजेंसी की चार्जशीट का संज्ञान लेने के लिए सक्षम प्राधिकरण से मुकदमा चलाने की मंजूरी लेना जरूरी है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *