Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

स्कूलों के जर्जर हो चुके भवनों के जल्द बहुरेंगे दिन

 

प्राथमिक के लिए 15 लाख 15 हजार रुपये व मीडिल के लिए 28 लाख 22 हजार भेजा गया शासन से बजट

जिले के 7 विकास खंडों में से 50 विद्यालय हुए चयनित

जल्द होगा काम शुरु, प्रक्रिया में तेजी

चंदौली। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत चयनित करके हाईटेक कर रही है। आज बच्चे टाट पट्टी के जगह बेंच कुसी व स्मार्ट क्लासेस के बीच शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सरकार स्कूलों व शिक्षा व्यवस्था को मजबूत व सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अनेक कदम उठा रही है। इसी के तहत जिले के कई सरकारी स्कूलों में बने भवन व छत जिर्ण-सिर्ण अवस्था में पहुंच गये हैं। इन जर्जर स्कूलों के भवनों में पढ़ने वाले छात्र जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण को मजबूर देखे जा रहे हैं। कहीं-कहीं तो जर्जर भवनों पर ताला लटका दिया गया था।

49
भीषण ठंड को देखते हुए चंदौली में बनाये गये रैन बसेरा का क्या विधायकों व सांसदों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है

शासन की निगाह इन जर्जर भवनों पर पहुंच गई। अब जनपद के 7 विकास खंड़ों के 50 प्राथमिक व मीडिल विद्यालयों के भवनों का दिन बहुरने वाला है। जिले की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर शासन ने मुहर लगा दिया है। इसके लिए लगभग 42 लाख रुपये की बजट स्वीकृत करके भेज दिया गया है। भवनों के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से फाइल कागजों पर दौड़ने लगी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यवाई करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को अनुबंद्ध पत्र भरवाये जा रहे हैं। जिससे जर्जर भवनों को गिरवाकर उसके जगह पर नये भवन तैयार किये जा सके।

57
क्या आप भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हैं

 

जर्जर हुए भवनों के पुनर्निर्माण के लिए कई कार्यदाई संस्था नामिक किये गये हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश समाजकल्याण निर्माण नि. लि., ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, कंट्रक्शन एड़ डिजाईन सर्विशेस, लोक निर्माण विभाग, उ.प्र. राजकीय निर्माण नि. लि., उ.प्र. आवास विकास परिषद है। बतादें कि जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण के लिए जिले के 50 विद्यालय चयनित किये गये थे। जिसमें बरहनी ब्लाक के चिरई गांव, डेढ़गांवा सहित पांच प्राथमिक विद्यालयों के लिए उ.प्र. समाजकल्याण निर्माण नि.लि. को नामित किया गया है। सकलडीहा के पिथापुर, भोजापुर, बसनी सहित 11 प्राथमिक व तीन मीडिल स्कूल के लिए ग्रामीण सेवा विभाग, धानापुर के लिए सोनहौली, नेकनामपुर सहित 13 प्राथमिक व दो मीडिल के लिए कंट्रक्शन एंड डिजाईन सर्विशेस, नौगढ़ विकास खंड के एक मात्र विद्यालय वृंदावन प्राथमिक विद्यालय के लिए पीडब्लूडी, चकिया विकास खंड के महादेवपुर कला, अमरा उत्तरी, चकिया, दिरेहुं, तिलौरी, बरौझी, कुदरा, हिनौती दक्षिणी, चुप्पेपुर के प्राथमिक व सिकंदरपुर के मीडिल के लिए पीडब्लूडी विभाग के साथ ही शहाबंगंज के मुसाखाड़ मीडिल विद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिडेट के लिए नामित किया गया है। नियामताबाद के अलीनगर सहित चार प्राथमिक विद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कुल 43 प्राथ्मिक व 7 मीडिल विद्यालय हैं।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जर्जर हुए 50 भवनों को पुनर्निर्माण कराया जायेगा। शासन की ओर से बजट स्वीकृत कर दिया गया है। कार्यदाई एजेंसियों को ब्लाक वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही कार्य शुरु होंगे। प्राक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *