Thursday, May 2, 2024
Uncategorizedउत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली:चौपाल में पहुंचे विधायक ने किया लोकार्पण व शिलान्यास, पटनवा में उमड़ी लोगों की भीड़, दिया गया जानकारी.. फीता काटकर किया शुभारंभ

पीडीडीयू, चंदौली। नियामताबाद विकास खंड के पटनवा गांव स्थित यूनियन बैंक के समीप डीएम ईशा दुहन के पहल पर चलो चंदौली प्रशासन आप के द्वारा-जन संपर्क/जन चौपाल के अभियान के द्वितीय चरण के तहत जन चौपाल लगाया गया। जिसका शुभारंभ विधायक रमेश जायसवाल ने फीता काटकर किया।
जन चौपाल में स्थाानीय गांव सहित आप पास के गांवों से आए लोगों ने ग्राम विकास, पंचायती राज, आजिवीका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाज कल्याण, राजस्व, खादी ग्रामोउद्योग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर पहुंचकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कई लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया तो कई ने पेंशन सहित अन्य जानकारियां ली।
वहीं विधायक, एसडीएम ने एक-एक कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।

तदउपरांत विधायक ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छोटे बच्चों का अन्न प्रासन कराया। जन चौपाल में पहुंचकर लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए निशुल्क दवा भी प्राप्त किये।


विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सच्ची हितैसी है। डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आज निष्पक्षता से लोगों तक पहुंच रही है। पहले बंदर बांट होता था। जन चौपाल के माध्यम से योजनाओं को आप तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं विधायक ने गांव में पंद्रहवे वित्त आयोग से बने सीसी रोड़ का लोकार्पण व एक अन्य बनने वााले सीसी रोड़ का शिलान्यास किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान विमला देवी, एसडीएम अविनाष कुमार, बीडीओ राहुल सागर, ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक मिश्रा, धनंजय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव, नवीन श्रीवास्तव, मुगलसराय कोतवाल सहित विभिन्न के लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *