Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः जिलाधिकारी का आदेश, शीतलहर में नहीं खुलेंगे यह केन्द्र…..10 जनवरी तक रहेगा छुट्टी….घर पर रहेंगे बच्चे

कार्यकर्त्री व सहायिकायें करेंगी अपना काम

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने आदेश जारी कर अवगत कराया कि अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के सभी आँगनबाडी केन्द्र दिनांक 10 जनवरी 2023 तक बंद रहेगें। उक्त अवधि मे 03 से 06 वर्ष के बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र पर नही आयेंगे। सभी आंगनवाडी कार्यकर्त्री एवं सहायिकायें आँगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का निर्वहन पूर्ववत् की भांति करती रहेंगी तथा टेक होम राशन वितरण, गृह भ्रमण समुदाय आधारित गतिविधियां, पोषण ट्रैकर एवं अन्य ऐप, बीएलओ का कार्य सुचारू रूप से करेंगी।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कल जिले के सारे स्कूल कॉलेजों को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है।

कल जारी आदेश में कहा था कि वर्तमान में बढ़ते हुए शीत लहर के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट को देखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम के उल्लिखित प्रावधानों के अन्तर्गत शीतलहर के बढ़ते हुये प्रकोप के दृष्टिगत जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय द्वारा संचालित विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं समस्त बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय नर्सरी से कक्षा.12 तक के विद्यालयों को पांच जनवरी तक बन्द किया जाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *